Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू जिले में दो नये कोविड संक्रमित केस

दोनों सूरजगढ़ के निवासी

झुंझुनू, आज शुक्रवार को जिले में दो नये कोविड संक्रमित केस मिले है दोनों सूरजगढ़ स्थित वार्ड नं 10 के निवासी है एक 50 वर्षिय पुरूष जो 15 नवम्बर को इटली से आया था। इसे कोई लक्षण नही है। दूसरी 35 वर्षिय महिला है जिसे भी कोई लक्षण नही है । दोनो ही संक्रमितों के वेक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।