Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चारावास से उदावास बारात में गए दो लोगों की कार की टक्कर से मौत


खेतड़ी(विजेन्द्र शर्मा)। चारावास से उदावास अपने परिजन की बारात में गए श्री चंद 54 वर्ष पुत्र बीरबल राम, मोहर सिंह चाहर 50 वर्ष पुत्र हंसराम चाहर की कार के टक्कर मारने से मौत हो गई। महावीर सिंह एवं बलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया सोमवार की रात्रि 10:00 बजे बरात में खाना खाने के बाद उदावास से चारावास आने के लिए गाड़ी में बैठने के लिए जा रहे थे ।अचानक झुंझुनू की तरफ से आ रही आर.जे.सी.सी 9623 कार मैं एक तरफ साइड में खड़े श्री चंद 54 वर्ष पुत्र बीरबल राम एवं मोहर सिंह चाहर 50 वर्ष पुत्र हंसराम चाहर के टक्कर मार दी जिससे श्री चंद की मौके पर मौत हो गई कथा मोहर सिंह चाहर पुत्र हंसराम चाहर को राजकीय भगवान दास खेतान हॉस्पिटल झुंझुनू ले जाया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई श्रीचंद के एक लड़का कुलदीप 30 वर्ष तथा एक लड़की सुनीता 30 वर्ष जोकि दोनों जोड़ने पैदा हुए थे कुलदीप बारहवीं करके आईटीआई की तथा जॉब की तैयारी कर रहा है सुनीता m.a. B.Ed कर रीट की परीक्षा दे रखी है कथा जॉब की तैयारी कर रही है दोनों भाई बहनों की शादी हुई नहीं हुई है पत्नी सुनील देवी 50 वर्ष ग्रहणी है श्री चंद खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते थे। मोहर सिंह चाहर 50 वर्ष पुत्र हंसराम चाहर के एक पुत्री तथा 2 पुत्र है पुत्री मनीषा 25 वर्ष पीएचसी चारावास में कोरोना काल के समय से संविदा पर कार्यरत है । पुत्र आशीष 21 वर्ष बीए. फाइनल में मनभरी पीजी कॉलेज चनाना में पढ़ता है ।पुत्र सचिन 15 वर्ष करणी शिक्षण संस्थान नंगली सलेदी सिंह में दसवीं में पढ़ता है। पत्नी वेद कौर ग्रहणी है ।मोहर सिंह चाहर खेती-बाड़ी का कार्य कर अपना भरणर पोषण करते थे ।मौत की खबर सुनने के बाद घर में हाहाकार मच गया मां, पत्नी, भाई ,एवं बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया घर में हाहाकार मच गया पत्नी तो बेसुध होकर बेहोश हो गई।