Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म व आगे-पीछे गाटर लगी हुई मिलने पर दो गाड़ियां जप्त

पुलिस थाना नवलगढ़ की कार्रवाई

झुंझुनू, आज शुभकरण एचसी 2516 मय जाप्ता बाबुलाल कानि 318, सुरेन्द्र कानि 173 मय जीप सरकारी चालक प्रेमचन्द कानि. 1090 के कस्बा नवलगढ़ एव ईलाक थाना गस्त कर रहे थे। दोराने गस्त काली फिल्म/ गाटर लगाकर गाडी चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 01 वर्ना, 01 बोलेरो पीकअप गाडी को धारा 207 एमवी एक्ट में जप्त कर थाना परिसर खडी की गई। थाना नवलगढ़ द्वारा आगे भी काली फिल्म/ गाटर लगाकर गाडी चलाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।