पिलानी (झुंझुनूं), झुंझुनूं जिले के पिलानी के लीखवा गांव में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ढलाई करते समय 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में एक मजदूर और एक ठेकेदार शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय अनिल और 30 वर्षीय ठेकेदार आत्माराम मकान की छत पर ढलाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान मकान के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन अचानक छू गई।
जैसे ही लाइन से संपर्क हुआ, तेज धमाका हुआ और दोनों करंट लगने से छत से नीचे गिर गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
अस्पताल में मृत घोषित
ग्रामीणों ने दोनों घायलों को तुरंत पिलानी के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे।