Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

त्योन्दा मे महामल महाराज का विशाल मेला 13 को

शिमला [अनिल शर्मा] ग्राम त्योन्दा मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महामल महाराज का विशाल मेला 13 अगस्त सोमवार को भरेगा। मेला कमेटी सदस्यों ने बताया कि मेले की पूर्व संध्या पर 12 अगस्त रविवार को रात्रि मे विशाल जागरण होगा। जिसमे हरियाणा के सुप्रसिद्ध कलाकार सुरेश गोला पलवल, दीपा चौधरी हरिद्वार, उषा जांगडा महेन्द्रगढ, नानक कश्यप मोदीनगर, बोबी पलवल, मानवी भारद्वाज दिल्ली भजनो की सुन्दर प्रस्तुतिया देंगे। मेले के अवसर पर कुश्तियां करवाई जायेंगी तथा लम्बी कूद भी होगी। मेले मे दुकानदारों को भी उचित ईनाम दिया जायेगा।