झुंझुनूं, राजस्थान सरकार के अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम 1996 के तहत नियुक्त ऐसे कनिष्ठ सहायक जिन्होंने तीन वर्ष की समयावधि में कंप्यूटर टंकण गति परीक्षा पास नहीं की है, उनके लिए 22 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय परीक्षा आयोजित की जा रही है।
परीक्षा स्थल व समय
यह परीक्षा प्रातः 11:00 बजे से राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (आबूसर), झुंझुनूं की कंप्यूटर लैब में ग्रुपवार आयोजित होगी।
प्रवेश पत्र की जानकारी
- जिन कार्मिकों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे 19 व 20 अगस्त को कार्यालय समय में जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नंबर 100 (संस्थापन अनुभाग) से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रवेश पत्र जारी करने के लिए कोई अलग सूचना जारी नहीं की जाएगी।
- प्रवेश पत्र प्राप्त करना अभ्यर्थी की स्वयं की जिम्मेदारी होगी।
अधिकारी ने दी जानकारी
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, “यह परीक्षा राज्य सरकार की प्रक्रिया का एक अनिवार्य हिस्सा है और इसमें सभी पात्र कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।”
टिप्स
- परीक्षा के दिन समय से पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचें।
- साथ में वैध पहचान पत्र व प्रवेश पत्र अवश्य लाएं।
- कंप्यूटर टंकण के अभ्यास हेतु पूर्व तैयारी करें।