Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

उदयपुरवाटी में प्रेमी जोड़े ने लगाया मौत को गले

गंगानगर में कार्यरत आरएसी के जवान राजेश गोदारा ने अपने गांव गोदारा का बास तन सिंगनौर में पड़ोस में रहने वाली युवती प्रियंका गोदारा के साथ कुंए में छलांग लगा दी। बुधवार दोपहर को दोनों के शव कुंए से बाहर निकाले गए। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए। दोनों मंगलवार रात से ही घर से गायब थे। थानाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि प्रथम द्रश्या प्रकरण प्रेम प्रसंग से जूड़ा प्रतित हो रहा है। राजेश और प्रियंका दोनों पड़ोसी है। दोनों खेत के भी पड़ोसी हैं और एक दूसरे का खेत के कार्य में भी हाथ बंटाते थे। सामने आया हैं कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों मंगलवार देर रात से ही गायब थे। दोनों के ही परिजन उन्हें रातभर ढूंढते रहे। बुधवार सुबह करीब नौ बजे बाद दोनों के कुएं में गिरे होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस को सूचना दी। मय जाब्ता और सीओ रामचंद्र मूंड के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों के शवों को कुंए से बाहर निकाला और गुढ़ागौडज़ी अस्पताल लेकर आए। सीएचसी में मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपूर्द कर दिए।