Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उदयपुरवाटी क्षेत्र के नदी के कूचो में लगी आग

उदयपुरवाटी क्षेत्र के भोजगढ़ बासड़ी की नदी में कूचों में गुरूवार को अचानक से आग लग गई। आग की सूचना पर नगरपालिका की फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुँची। फायरमैन प्रकाश चौघरी व नाथूसिंह ने नदी में लगी करीब तीन किलोमीटर की आग पर काबू पाया। प्रकाश चौधरी ने बताया कि बासड़ी की नदी में लगे सुखे कूचों में आग लग गई थी। आग की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुँची ओर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पहाड़ी क्षेत्र पर लगी आग पर रेंजर रणवीर सिंह शेखावत की टीम ने आग पर काबू पाया।