Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

उदयपुरवाटी नगर पालिका कांग्रेस पार्षद जेल में मनाएगा दीपावली !

पार्षद को आबकारी पुलिस ने किया गिरफ्तार

उदयपुरवाटी में अवैध शराब बेचते समय किया गिरफ्तार

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत जैतपुरा की राजस्व ग्राम गोरिया धनावता रोड़ पर उदयपुरवाटी नगरपालिका के पार्षद राधेश्याम रचेता को आबकारी पुलिस ने अवैध शराब की 6 पेटियों के साथ किया गिरफ्तार। जानकारी के अनुसार पार्षद राधेश्याम रचेता पिछले कई वर्षों से अपने खेत में धनावता रोड़ पर अवैध शराब बेचता है। जिसको मुखबिर की सूचना पर आबकारी थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने मय पुलिस जाप्ते के कार्रवाई करते हुए पार्षद राधेश्याम रचेता के कब्जे से 6 पेटियों को बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया है। आबकारी थाना अधिकारी ने बताया कि पहले भी आरोपी पर शराब बेचने के दो मामले दर्ज है। कांग्रेस का पार्षद होने की आड़ में अवैध शराब का कारोबार करता था जिसे आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।