Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 90 लाख का डंपर 12 घंटे में बरामद

Udaipurwati police recover stolen dumper worth 90 lakh rupees

250 किलोमीटर तक CCTV फुटेज खंगालकर चोरों को खदेड़ा

झुंझुनूं। पुलिस थाना उदयपुरवाटी ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए
करीब 90 लाख रुपये मूल्य का चोरी हुआ डंपर मात्र 12 घंटे में बरामद कर लिया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में की गई।


वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ऑपरेशन

इस कार्रवाई को

  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेंद्र सिंह राजावत (RPS)
  • वृत्ताधिकारी नवलगढ़ महावीर सिंह शेखावत (RPS)

के निकट सुपरविजन में अंजाम दिया गया।

टीम का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक रामपाल मीणा,
थानाधिकारी पुलिस थाना उदयपुरवाटी ने किया।


पेट्रोल पंप से हुआ था डंपर चोरी

घटना 7 जनवरी 2026 की है।
सुबह करीब 7:30 बजे
एचपी पेट्रोल पंप, बागोरा से
डंपर नंबर RJ 23 GD 8427 चोरी होने की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही उदयपुरवाटी थाने में प्रकरण दर्ज कर
तुरंत विशेष पुलिस टीम गठित की गई।


250 CCTV कैमरों से ट्रैक किया रूट

पुलिस टीम ने
पेट्रोल पंप से लेकर संभावित मार्गों पर
लगभग 200 से 250 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली।

डंपर को जिन रास्तों से ले जाया गया, उनमें शामिल रहे:

  • कोटड़ी
  • गुमानसिंह की ढाणी ताल
  • मणकसास
  • गुड़ा
  • चंवरा
  • सिंघाना
  • पचेरी कलां
  • नारनौल
  • अटेली
  • रेवाड़ी
  • पटौदी

करीब 250 किलोमीटर तक लगातार पीछा किया गया।


मानेसर में डंपर छोड़कर भागे चोर

लगातार पुलिस दबाव और निगरानी से
अज्ञात चोर घबरा गए और
मानेसर (हरियाणा) के रिहायशी इलाके में
चोरी किया गया डंपर छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने मौके से डंपर को सुरक्षित बरामद कर लिया।


डंपर की कीमत लगभग 90 लाख रुपये

पुलिस के अनुसार बरामद किया गया डंपर
करीब 90 लाख रुपये मूल्य का है।

यह त्वरित कार्रवाई क्षेत्र में
वाहन चोरी गिरोहों के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है।


अज्ञात चोरों की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस

  • CCTV फुटेज,
  • तकनीकी साक्ष्य
    और
  • संभावित गिरोहों

के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।