Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उदयपुरवाटी में ट्रांसफार्मर बदलने पर दो दिन बिजली कटौती

Mandawa power shutdown due to GSS line work in Jhunjhunu

उदयपुरवाटी कस्बे और आसपास के गांवों में आने वाले दो दिनों तक बिजली कटौती रहेगी।

13 सितम्बर को दोपहर कटौती

एईएन मनफूल महरिया ने बताया कि शनिवार, 13 सितम्बर 2025 को दोपहर 3:00 बजे से 7:00 बजे तक 132 केवी जीएसएस पर ट्रांसफार्मर बदलने और रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस दौरान पालिका शहर समेत आसपास के गांवों की 33 केवी सप्लाई बाधित रहेगी।

14 सितम्बर को सुबह कटौती

इसी तरह रविवार, 14 सितम्बर 2025 को सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक भी जीएसएस पर ट्रांसफार्मर बदलने और मरम्मत कार्य होगा। इस दौरान फिर से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

असर गांवों पर भी

बिजली कटौती से उदयपुरवाटी कस्बा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित होंगे। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस दौरान बिजली निर्भर कार्यों की पूर्व तैयारी कर लें।