उदयपुरवाटी,कैलाश बबेरवाल। सोमवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड श्रमिक संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने सहायक अभियंता मनफुल महरिया को प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।
मांगों का विवरण
ज्ञापन में कर्मचारियों ने लंबे समय से रुके हुए इंसेंटिव भुगतान को शीघ्र करने और श्रमिक समस्याओं के समय पर समाधान की मांग की। कर्मचारियों का कहना है कि समय-समय पर ज्ञापन देने के बावजूद उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ।
कर्मचारियों की मौजूदगी
ज्ञापन सौंपने के अवसर पर अध्यक्ष सीताराम सैनी, सचिव राम सिंह सैनी, सदस्य भूपेंद्र सैनी, विनोद कुमार, कन्हैयालाल, सुदर्शन, मनोज कुमार, सुरेन्द्र कुमार, मोहन लाल, कैलाश चंद्र सैनी, अनिल शर्मा, बनवारी लाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
कर्मचारियों की आशा
कर्मचारी आशा करते हैं कि सहायक अभियंता के माध्यम से प्रबंध निदेशक तक उनकी समस्याएं पहुंचे और लंबित इंसेंटिव भुगतान व अन्य श्रमिक समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।