झुंझुनूं, उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अब निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति मिलने जा रही है।
क्षेत्र में लंबे समय से चल रही ट्रिपिंग और ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान करने के लिए
पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) के तहत नया 33/11 केवी जीएसएस उदयपुरवाटी स्वीकृत कर चालू किया गया है।
4 अक्टूबर से शुरू हुआ नया जीएसएस
यह नया जीएसएस 4 अक्टूबर 2025 को क्रियान्वित और संचालित किया गया।
इसे पहले से संचालित 132 केवी जीएसएस उदयपुरवाटी से पृथक कर बनाया गया है,
जिससे अब क्षेत्र के 11 केवी फीडर पर लोड कम होगा और उपभोक्ताओं को लगातार बिजली मिल सकेगी।
तकनीकी जानकारी
इस जीएसएस में 5 एमवीए क्षमता के दो पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए गए हैं।
परियोजना की कुल अनुमानित लागत ₹379.01 लाख है।
इसके अंतर्गत 9 नए 11 केवी फीडर क्रियान्वित किए गए हैं।
10 हजार उपभोक्ताओं को होगा सीधा लाभ
नए जीएसएस के संचालन से उदयपुरवाटी शहरी क्षेत्र सहित
नांगल, कोर्ट और शाकंबरी रोड क्षेत्र के लगभग 10,000 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
अब इन इलाकों में बिजली आपूर्ति अधिक स्थिर और निर्बाध रहेगी तथा
बार-बार होने वाली ट्रिपिंग की समस्या का निस्तारण होगा।
प्रशासनिक प्रतिक्रिया
अधिकारियों ने बताया कि इस जीएसएस के शुरू होने से
उदयपुरवाटी क्षेत्र में विद्युत वितरण प्रणाली अधिक विश्वसनीय बनेगी।
यह परियोजना राज्य सरकार की ग्रामीण बिजली ढांचे को सुदृढ़ करने की प्राथमिक योजनाओं में से एक है।
रिपोर्ट का सार
उदयपुरवाटी क्षेत्र में नया 33/11 केवी जीएसएस शुरू होने से
10 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को अब बिना ट्रिपिंग के बिजली आपूर्ति मिलेगी,
जिससे क्षेत्र में औद्योगिक और घरेलू गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।