झुंझुनूं में जेजेटी यूनिवर्सिटी की पहल
श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय, झुंझुनूं ने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिए गए गांवों – दौलतपुरा, हंसासर, लुट्टू, कालिडां और बास-चुड़ैला – में एक ग्रामीण सभा का आयोजन किया।
ग्रामीणों से सीधी बातचीत
अभियान की समन्वयक डॉ. मधु गुप्ता ने किसानों और ग्रामीणों के साथ चर्चा की। उन्होंने गांव की मुख्य समस्याओं – पानी की कमी, स्वच्छता, कृषि और जैविक खेती – पर विचार विमर्श किया।
डॉ. गुप्ता ने कहा – “ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण विश्वविद्यालय और विशेषज्ञों की मदद से प्राथमिकता पर किया जाएगा।”
उपस्थित अधिकारी और प्रतिनिधि
सभा में डॉ. महेश सिंह राजपूत, सुश्री मंजरी मिश्रा, पीयूष आर्य, प्रदीप चांगिल, पिंकी चांगिल, डॉ. रोहतास, आनंद कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों का उत्साह
गांववासियों ने उत्साहपूर्वक अपनी समस्याएं रखीं और उनके समाधान को समझा। ग्रामीणों ने जेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की और इसे गांव के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।