Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उज्जवला योजना के तहत बांटे नि:शुल्क गैस कनेक्शन

उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित करते हुए
उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित करते हुए

सुरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही उज्जवला गैस योजना के तहत ग्रामीण परिवेश की गरीब महिलाओं को नि:शुल्क गैस सिलेंडर व चुल्हे वितरित किए जा रहे है। शनिवार को ग्राम पंचायत फरट में प्रधान सुभाष पुनियां के मुख्य आतिथ्य में गांव की 60 गरीब महिलाओं को सूरजगढ़ गैस एजेंसी की तरफ से गैस सिलेंडर, चल्हे, पाईप व रेगुलेटर वितरित किए गए। इस दौरान गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने गैस को इस्तेमाल करने के तरीके बताए। इस मौके पर किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष छैलुराम भैडिया, जिला पार्षद सोमवीर लांबा, पूर्व सरपंच रणवीर फरट, रामसिंह मेघवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।