Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में उम्मेद सिंह गर्वा ने दिए 51 हजार

Ummed Singh Garwa donating 51,000 at Ambedkar Bhawan Jhunjhunu

स्वतंत्रता दिवस पर अंबेडकर भवन विकास कार्य को मिला सहयोग

झुंझुनूं, स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उम्मेद सिंह गर्वा, सीरियासर कलां (हाल हाउसिंग बोर्ड, झुंझुनूं) ने अंबेडकर भवन, झुंझुनूं के विकास कार्य के लिए ₹51,000 का योगदान देने की घोषणा की।

सम्मान समारोह

इस अवसर पर संस्था सदस्यों ने साफा एवं शॉल ओढ़ाकर उम्मेद सिंह गर्वा का सम्मान किया।

उपस्थित गणमान्य

कार्यक्रम में संस्था संरक्षक महावीर सोनल, रामनिवास जीनोलिया, भोपाल सिंह बालान, गणपत सिंह रैगर, रामदेव सिंह, रामस्वरूप सिंह, बालाराम रांगेरा, वी. एन. देशराज, सुमेर शास्त्री सहित छात्रावास के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

स्थानीय विकास में सहयोग की मिसाल

संस्था प्रतिनिधियों ने बताया कि यह राशि अंबेडकर भवन के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के विस्तार में उपयोग की जाएगी। इससे स्थानीय निवासियों को बेहतर सामुदायिक सुविधाएं मिलेंगी।

उम्मेद सिंह गर्वा ने कहा – “अंबेडकर भवन हमारे समाज का गौरव है, इसके विकास में सहयोग देना मेरा कर्तव्य है।”