Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने वाले दरिंदों को फांसी देने की मांग

आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में यूपी के उन्नाव क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वाले दरिंदो को फांसी देने के संबंध में सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी अभिलाषा पूनियां को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। गुरूवार को मनजीत सिंह, धर्मपाल गांधी, एडवोकेट हवासिंह चौहान के नेतृत्व मे उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने वाले आरोपियों को शीघ्रता से फांसी देने की मांग उठाने के साथ ही देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म और महिलाओं को जिंदा जलाने की बढ़ती घटनाओं को रोकने की मांग उठाई। गत दिनों 5 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के उन्नाव क्षेत्र में जमानत पर छूटकर आए आरोपियों ने बीच रास्ते में दुष्कर्म पीड़िता को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया यह देश और मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है. इस तरह की घटनाएं हमारे देश में निरंतर बढ़ रही देने वालों में एडवोकेट रामेश्वर दयाल, बलबीर सिंह उरीका, सुखबीर सिंह, एडवोकेट सुरेश कुमार, कृष्णपाल, मुकेश लुगरिया, प्रताप सिंह बलौदा, रमेश उरीका, रवि कुमार,सतीश कुमार आदि लोग मौजूद थे।