Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बस्ती चलो अभियान के तहत गोपीनाथ जी मंदिर परिसर में की साफ सफाई

सरकार की योजनाओं से हुए लाभार्थियों का किया श्याम चौक में स्वागत

उदयपुरवाटी, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष में कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई की। महामंत्री वीरेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सात दिवसीय सेवा पखवाड़े के तहत बस्ती चलो अभियान में गुरुवार को कस्बे में स्थित गोपीनाथ जी मंदिर परिसर में मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सैनी के नेतृत्व में साफ सफाई की गई। भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्याम चौक में सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने वाले लाभार्थियों का भाजपा का दुपट्टा पहनाकर कर स्वागत किया। भाजपा पदाधिकारी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम के तहत मंडल संयोजक अशोक सैनी, महामंत्री वीरेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र ढ़ेनवाल, पार्षद तेजस छिपा, संदीप माथुर, नरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, रोहित कुमार, सोनू माथुर, सुभाष सेन, मयंक, रविंद्र शर्मा, नीरज सेन, सुप्यार देवी, ममता देवी, यशोदा देवी, हंसा देवी, जमुना देवी, मोनिका देवी आदि मौजूद रहे।