Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीएमएचओ के नेतृत्व में मिलावट की आशंका में 1751लीटर तेल सीज

फूड सेफ्टी टीम की कार्यवाही

झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम ने शनिवार को पिलानी में मिलावट की आशंका में 1751 लीटर सरसों तेल को सीज किया और सैंपल जांच के लिए भिजवाए सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि पिलानी के जेपी दादा ऑयल मील का निरीक्षण कर यहां से जे पी ब्रांड के खाद्य सरसों तेल का सैंपल लेकर जांच के लिए लेब में भेजा और मिलावट की आशंका के चलते मील से 1751लीटर तेल को सीज किया। इसके बाद मोही प्रसाद काशी राम फर्म सिंघाना से नोवा घी, रिफाइंड पाम ऑयल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि आगामी दिनों में भी कार्यवही जारी रहेगी। इस अवसर पर एफएसओ महेंद्र चतुर्वेदी की टीम ने कार्यवाही की।