Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

मोदी @ 20 पर विचार गोष्ठी को केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत करेंगे सम्बोधित

गाडिया टाऊन हॉल झुंझुनूं में

झुंझुनूं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता को समर्पित बारह वर्ष गुजरात के मुख्यमंत्री के बतौर एवं आठ वर्ष देश के सफलतम प्रधानमंत्री के रुप में पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी झुंझुनूं द्वारा आयोजित मोदी @ 20 पर प्रबुद्धजन विचार गोष्ठी का आयोजन 22 अगस्त सोमवार को गाडिया टाऊन हॉल झुंझुनूं में किया जाएगा जिसके मुख्य वक्ता केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत होंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया करेंगे। कार्यक्रम में जिले के सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, जिला एवं मंडल पदाधिकारी,नगर निगम एवं पंचायतीराज के जन प्रतिनिधियों सहित समाज के प्रबुद्धजन भाग लेंगे।