Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

अज्ञात जानवर ने मार डाली 12 बकरियाँ

गुढ़ागौड़जी, बड़ पाना भोड़की गांव के पास दुदाना जोहड़ टोडी के निकट अज्ञात जानवर द्वारा काफी बकरियों को काटकर घायल कर छोड़कर भाग गया। ग्वाले किशोर मीणा टोडी निवासी ने बताया कि देर रात्री तक तो वह बकरियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जाग रहा था। ग्वाले ने बिजली के पोल पर लाइट लगा रखी थी और सुरक्षा के लिए ऊची ऊची कटिले तारो की पांच फीट तक तथा उसके भी कटीले छड़ी लगाए हुए थे। उसके बावजूद भी अज्ञात जानवर किस प्रकार से अंदर घुस के बकरियों को काट फाड़ कर मार गया। दस तो दम तोड़ चुकीं थी और दो बकरियाँ घायल थी। जिस पर डॉक्टर को बुलाया और ईलाज करवाया लेकिन उन दोनों ने भी इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया।