Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उपचुनाव में आचार संहिता की पालना करने के निर्देश

 जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के उप चुनाव जून माह में घोषित किए गए हैं। उन्होने जानकरी देते हुए बताया कि झुंझनू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देरवाला के पंच व सरपंच के लिए वार्ड 6 में सामान्य, उदयपुरवाटी की ग्राम पंचायत नेवरी में पंच पद के लिए वार्ड 8 में अ.पि.व., गुड़ा में सरपंच पद के लिए महिला उप सरपंच पद के लिए उपचुनाव घोषित किए गए हैं। इसी प्रकार खेतड़ी में नांगलिया गुजरवास में सरपंच पद के लिए महिला, बसई में पंच पद के लिए वार्ड 5 की अ.जा.,सूरजगढ़ की घण्डावा के वार्ड 9 में अ.जा. महिला उप चुनाव घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैं। इसका सख्ती से पालन कराया जाना सुनिश्चित करें। ताकि केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें।