Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उप कोष कार्यालय मलसीसर का कार्य होगा कोष कार्यालय झुंझुनू से

उप कोष कार्यालय मलसीसर परिक्षेत्र के आहरण वितरण का समस्त कार्य अस्थाई तौर पर जिला कोष कार्यालय झुंझुनू के भवन में  सम्पादित किया जायेगा।  जिला कोषाधिकारी ने उप कोष कार्यालय भवन में कुम्भाराम नहर परियोजना के बांध का पानी भर जाने के कारण उप कोष भवन में प्रवेश किया जाना संभव नहीं है। ऎसी परिस्थितियों में उप कोष कार्यालय मलसीसर का आहरण वितरण का समस्त कार्य अस्थाई तौर से झुंझुनू कोष कार्यालय के भवन में सम्पादित किया जायेगा