Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उपप्रधान अमरसिंह ने बाबा रामदेव मंदिर में टेका माथा

खेतड़ी नगर[हर्ष स्वामी ] खेतड़ी विधान सभा से विधायक के चुनाव लड़ने के प्रचार शुरू करने से पहले खेतड़ी उपप्रधान अमरसिंह गुर्जर ने लोयल गांव के बाबा रामदेव मंदिर में शुक्रवार को पुजा अर्चना कर आर्शिवाद लिया। अमरसिंह गुर्जर ने बताया कि खेतड़ी विधान सभा से विधायक के चुनाव लड़ने के लिए प्रचार लोयल गांव के बाबा रामदेव मंदिर से आर्शिवाद लेकर शुरू कर दिया है। इस मौके पर जसरापुर सरपंच जयप्रकाश, मानोता जाटान सरपंच नरेंद्रसिंह, राजोता सरपंच मातुराम, जिला पार्षद प्रतिनिधि लक्की गजराज, छात्र संघ अध्यक्ष योगेश शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हंसराज, आशिष केडिया, रामनिवास, रघुवीर, लोकेश, अशोक, सरजीत, मनोज, रामचंद, आशिष गुप्ता, हवासिंह, विक्रम, अभिषेक शर्मा, सुरेंद्र पटेल, कुलदीप सहित कई युवा मौजूद थे।