Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

उपखण्ड अधिकारी खेतडी ने दिए पानी सप्लाई के आदेश

शिमला [अनिल शर्मा ] उपखण्ड अधिकारी खेतडी संजय वासु ने सरपंच ग्राम पंचायत डाडा फतेहपुरा की मांग पर ग्राम पंचायत डाडा फतेहपुरा स्थित अहीरों की ढाणी, जोडला की ढाणी, दरड की ढाणी, जोगियों की ढाणी, पूर्णाला, डाडा, बांसियाल, कीरा की ढाणी, चौधरियों की ढाणी मे पेयजल सप्लाई के आदेश एलएनटी कम्पनी को दिये हैं। उन्होने लिखा है कि इन ढाणियों मे पेयजल की विकट समस्या है। इसलिए प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही पानी की सप्लाई की जाये।