झुंझुनूं। राजस्थान में सोमवार को हुए 222 अफसरों के तबादलों के बीच झुंझुनूं जिले का प्रशासनिक बदलाव सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। वजह है यूपीपीसीएस अफसर सृष्टि की खास एंट्री, जिन्हें विशेष स्वीकृति के तहत झुंझुनूं में ही पदस्थापित किया गया है।
यूपी से झुंझुनूं तक सृष्टि की पोस्टिंग
सृष्टि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) से चयनित अधिकारी हैं। वे पिछले चार महीने से एपीओ (Assistant Prosecution Officer) के रूप में कार्यरत थीं। अब उन्हें झुंझुनूं में सहायक निदेशक, लोक सेवा प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह पद विशेष रूप से उनके लिए तैयार किया गया है। इस कारण यह पोस्टिंग प्रशासनिक हलकों से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा का विषय बनी हुई है।
पति भी झुंझुनूं के एसपी
सृष्टि के पति युवा आईपीएस बृजेश उपाध्याय झुंझुनूं जिले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में तैनात हैं। लंबे समय बाद जिले को सीधे भर्ती हुए युवा आईपीएस एसपी के रूप में मिले हैं। अब पति-पत्नी दोनों ही जिले में अहम जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।
प्रशासनिक हलचल और राजनीतिक चर्चा
इस पोस्टिंग को लेकर झुंझुनूं जिले में लोग इसे वीआईपी एंट्री के तौर पर देख रहे हैं। संभवतया पहले कभी झुंझुनूं में इस तरह की विशेष स्वीकृति से पद सृजित कर पोस्टिंग नहीं दी गई थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार जिले को दो युवा और ऊर्जावान अफसर मिले हैं, जिनसे प्रशासनिक कामकाज में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।