Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

UPSC ने संजय महला पर फिर जताया मजबूत भरोसा, कार्यकाल 2028 तक

UPSC extends tenure of advocate Sanjay Mehla from Jhunjhunu

यूपीएससी ने अधिवक्ता संजय महला का कार्यकाल बढ़ाया

झुंझुनूं संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक बार फिर जिले के गौरव अधिवक्ता संजय महला पर अपना भरोसा बरकरार रखते हुए उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2028 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। विशेष बैठक के बाद आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी किए।

भारत सरकार में निभा रहे महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ

संजय महला मूल रूप से झुंझुनूं जिले के खाजपुर नया गांव के रहने वाले हैं और राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में सेवाएँ दे रहे हैं।

वर्तमान में वे—

  • भारत सरकार के कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों व विभागों के वरिष्ठ अधिवक्ता
  • एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिवक्ता
  • रेलवे के पैनल अधिवक्ता
  • शेखावाटी विश्विधालय सीकर के अधिवक्ता
  • तथा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अधिवक्ता
    के रूप में कार्यरत हैं।

सीबीआई के हाई-प्रोफाइल मामलों में भी रहे सक्रिय

अधिवक्ता महला सीबीआई के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के रूप में कई हाई-प्रोफाइल मामलों में प्रभावी पैरवी कर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियाँ बटोर चुके हैं। न्यायालयों में उनकी सटीक तैयारी और प्रभावी बहस के चलते उन्हें विश्वसनीय कानूनी विशेषज्ञ के रूप में पहचान मिली है।

संजय महला ने जताया आभार

कार्यकाल बढ़ाए जाने पर संजय महला ने आयोग का धन्यवाद देते हुए कहा—
मैं आयोग की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। उच्च न्यायालय और कैट अधिकरण में प्रभावी पैरवी कर सर्वोत्तम परिणाम देने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।

जिले के लिए गौरव का विषय

संजय महला के कार्यकाल विस्तार को झुंझुनूं जिले के लिए भी गर्व का क्षण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाइयाँ देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।