झुंझुनूं, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार चल रहे शहरी सेवा शिविर–2025 के अंतर्गत वार्ड संख्या 22, 24 और 25 का शिविर अब नए स्थान पर होगा।
क्यों बदला शिविर स्थल?
पहले यह शिविर नर्मदा अतिथि भवन, इण्डाली रोड, झुंझुनूं में प्रस्तावित था। लेकिन यहां दुर्गा पूजा महोत्सव और रामायण अखंड पाठ के आयोजन को देखते हुए स्थल परिवर्तन किया गया है।
नया स्थल और समय
अब यह शिविर 25 सितम्बर 2025 को पाटोदिया गेस्ट हाउस, झुंझुनूं में आयोजित होगा।
समय पूर्ववत रहेगा – सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक।
आमजन से अपील
आयुक्त पूनिया ने नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाएं।