झुंझुनूं, जिले में चल रहे शहरी सेवा शिविर अभियान के तहत 14 अक्टूबर (सोमवार) को विभिन्न नगर परिषदों और नगरपालिकाओं में वार्डवार शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इन शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध कराना है।
झुंझुनूं नगर परिषद क्षेत्र
वार्ड संख्या 1, 2, 60, भुरासर और भुरासर का बास का शिविर बंधे का बालाजी में आयोजित होगा।
मंडावा नगर पालिका
वार्ड 16 से 20 तक का फॉलोअप शिविर नगर पालिका कार्यालय में लगेगा।
बगड़ नगर पालिका
वार्ड 19 का शिविर नगर पालिका कार्यालय में होगा।
सिंघाना नगर पालिका
राजस्व ग्राम गुजरवास और पिठोला के सभी वार्डों का शिविर नगर पालिका परिसर में आयोजित होगा।
बिसाऊ नगर पालिका
वार्ड 22 का शिविर नगर पालिका कार्यालय में।
सूरजगढ़ नगर पालिका
वार्ड 17, 18, 19 और 20 का शिविर नगर पालिका में होगा।
उदयपुरवाटी नगर पालिका
वार्ड 33 और 34 का शिविर राउप्रावि जमात में आयोजित होगा।
चिड़ावा नगर पालिका
वार्ड 33 और 34 का शिविर नगर पालिका परिसर में।
पिलानी नगर पालिका
वार्ड 31 का शिविर गौतम स्कूल में आयोजित होगा।
मंड्रेला नगर पालिका
वार्ड 22 का शिविर अटल सेवा केंद्र में।
मलसीसर नगर पालिका
वार्ड 17 और 18 का शिविर नगर पालिका कार्यालय में लगेगा।
बुहाना नगर पालिका
14 से 17 अक्टूबर तक वार्ड 1 और 2 का शिविर नगर पालिका परिसर में।
नवलगढ़ नगर पालिका
14 अक्टूबर को वार्ड 25 से 27, 32, 33 और 38 का शिविर सेठ हनुमानदास मानसिंह का उमावि में होगा।
सुलताना नगर पालिका
13 से 17 अक्टूबर तक वार्ड 21 से 25 का शिविर नगर पालिका परिसर में आयोजित होगा।
विद्या विहार पिलानी
14 और 15 अक्टूबर को वार्ड 14 और 15 का शिविर नगर पालिका कार्यालय में।
मुकुंदगढ़ नगर पालिका
14 और 15 अक्टूबर को वार्ड 23 से 25 का शिविर नगर पालिका परिसर में होगा।
खेतड़ी नगर पालिका
14 अक्टूबर को वार्ड 22 और 23 का शिविर पुराने उपखंड कार्यालय भवन में।
जाखल एवं डूंडलोद नगर पालिका
17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक (राजकीय अवकाश छोड़कर) वार्ड 1 से 20 तक के लिए शिविर नगर पालिका कार्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं।