Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उरीका हैचरी को ग्रामीणों ने बताया गुंडों का अड्डा

उरीका गांव में निर्माणाधीन हैचरी को

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] उरीका गांव में निर्माणाधीन हैचरी को लेकर पूर्व में भी काफी दिनों तक धरना प्रदर्शन व हंगामा होता रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने काफी विरोध जताया है। वहीं बीती रात को एक वारदात के बाद फिर ग्रामीण रोष में नजर आ रहे हैं। थाने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया की। निर्माणाधीन हैचरी गुंडे बदमाशों व शराब का अड्डा बन चुका है। बीती रात हैचरी के नजदीक रहने वाले सुरेश कुमार पर हैचरी में आए कुछ लोगों ने जानलेवा हमले का प्रयास किया। सुरेश कुमार ने पड़ोसी के घर पर छलांग लगाकर अपना बचाव किया। ग्रामीणों ने विजय सिंह, आजाद, सतनाली के पास के सुनील, दिवेश व सात आठ अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है।