Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उरिका स्कूल में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए बिजारणियां परिवार ने दिए ₹3.30 लाख

Urika villagers donating funds for school classroom construction

झुंझुनूं, शिक्षा में जन सहयोग की मिसाल पेश करते हुए झुंझुनूं जिले के उरिका गांव निवासी बिजारणियां परिवार ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उरिका में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए ₹3.30 लाख का आर्थिक योगदान दिया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह राशि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के अंतर्गत विद्यालय में निर्माण कार्यों के लिए उपयोग में ली जाएगी। प्रधानाचार्य ने यह चेक जयदीप झाझड़िया, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, झुंझुनूं को औपचारिक रूप से सौंपा।


समारोह में उपस्थित रहे प्रमुख अधिकारी:

इस अवसर पर कई शिक्षा अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे:

  • रविंद्र कृष्णियां — अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी
  • उम्मेद सिंह महला
  • अंकुर शर्मा
  • राजेश भांबू

सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के योगदान से सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता और मूलभूत सुविधाएं बेहतर होती हैं।


बिजारणियां परिवार की पहल की सराहना

स्थानीय लोगों और स्कूल स्टाफ ने बिजारणियां परिवार के इस योगदान को “समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच का प्रतीक” बताया। इस तरह की नागरिक भागीदारी से ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में संसाधनों की कमी को दूर किया जा सकता है।