Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहने पर निकाली सेलिब्रेशन रैली

ज्योति विद्यापीठ स्कूल बगड़ द्वारा

ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा का लगातार चार साल शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने तथा दसवीं व बारहवीं कक्षा का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम रहने के उपलक्ष में विद्यालय परिसर से छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर बगड़, रेखा वाली ढाणी, कायस्थपुरा, जीवा की ढाणी, देसुसर, जय पहाड़ी, काली पहाड़ी, इस्लामपुर, लांबा गोठड़ा, खुडाना, रतन शहर होते हुए वापस स्कूल परिसर तक आकर संपन्न हुई। डीजे व स्कूल बसों के साथ निकाली गई रैली का अभिभावकों तथा क्षेत्रवासियों ने अनेक स्थानों पर स्वागत किया। साथ ही विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, सरपंच बंटेश देवी, नगर पालिका चेयरमैन सुशीला बुंदेला, संस्थान प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी, स्कूल प्रधानाचार्या किरण सैनी, सतवीर, बद्री प्रसाद, हीरालाल, दिलीप डांगी सहित अनेक अभिभावकों का सानिध्य प्राप्त हुआ।