उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल आएंगे नवलगढ़

झुंझुनूं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को एक दिवसीय यात्रा पर जिले के नवलगढ़ कस्बे में आएंगे। उपमुख्यमंत्री रविवार को सुबह 10:35 बजे सीकर के तारपुरा हवाई पट्टी पर उतरेंगे। यहां से वे नवलगढ़ जाएंगे जहां पर वे कार्यकम में भाग लेंगे। दोपहर 12:30 बजे वे नवलगढ़ से सीकर के लिए रवाना होंगे।