सूरजगढ़ (झुंझुनूं)। ग्राम पंचायत काजड़ा के ऐतिहासिक तालाब परिसर में प्रथम उपखंड स्तरीय वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत 101 पौधे लगाए गए।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीएफ कमलचंद, अध्यक्षता प्रधानाचार्य संजय यादव, और विशिष्ट अतिथि बीडीओ गणेशा राम जाखड़ रहे।
अधिकारियों ने संयुक्त रूप से उद्बोधन देते हुए कहा,
“पेड़ धरती का श्रृंगार हैं, इनका संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है।”
वन विभाग और ग्रामीणों की सहभागिता
वन विभाग के सहयोग से आयोजित इस महोत्सव में ग्राम पंचायत, भामाशाहों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का अहम योगदान रहा।
सरपंच मंजू तंवर ने कहा:
“ग्राम पंचायत काजड़ा को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि उपखंड स्तरीय आयोजन यहीं हुआ। हम सबको मिलकर हर पौधे को पेड़ बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी।”
भामाशाहों ने निभाई भूमिका
भामाशाह प्रवीण काजड़िया, भगवती प्रसाद केडिया और संघी परिवार ने भी बड़ी संख्या में पौधे लगवाने का योगदान दिया। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सम्मान और संकल्प
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को पौधों के साथ सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों ने हरित क्षेत्र बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन मनजीत सिंह तंवर ने किया।