Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

वन विभाग के कर्मचारियों से मारपीट कर पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को जबरदस्ती छुङाया

अवैध खनन करके पत्थर ले जाते समय

सिंघाना [हर्ष स्वामी ] अवैध खनन करके पत्थर ले जाते समय वन विभाग के कर्मचारियों से मारपीट कर ट्रैक्टर को छुटाने का मामले सामने आया। इस संबंध में विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट की थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने बताया सिंघाना वनपाल नाका के रतन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बनवास में धर्मपाल निवासी भैसावता खुर्द अवैध खनन करके पत्थरों से भरा ट्रैक्टर ले जा रहे थे। रास्ते में वन विभाग की टीम ने जब उसको पकड़कर वनपाल चैकी में ले जाने लगे तो रास्ते में वन विभाग के कर्मचारियों के साथ धर्मपाल व 10-12 अन्य लोगों ने गाली-गलौज, मारपीट व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करके ट्रैक्टर को जबरदस्ती छुड़ा ले गए। पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।