झुंझुनूं, झुंझुनूं में वंदे मातरम@150 कार्यक्रम के तहत भव्य बाइक–स्कूटी रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली की सबसे खास बात रही कि जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद अपनी गाड़ी छोड़कर स्वयं स्कूटी चलाकर पूरे सफर में भाग लिया।
कलेक्टर ने खुद किया 4 किलोमीटर का सफर
रैली मोतीलाल स्टेडियम से शुरू होकर शहीद स्मारक तक पहुंची।
करीब 4 किलोमीटर के सफर के दौरान डॉ. गर्ग ने हेलमेट पहनकर यातायात नियमों का पालन करते हुए अनुशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा,
“युवा पीढ़ी को देशभक्ति के साथ-साथ यातायात अनुशासन और स्वच्छता को भी अपनाना चाहिए।”
शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि और स्वच्छता संदेश
रैली शहीद स्मारक पहुंचकर संपन्न हुई, जहां सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में श्रमदान व स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख मौजूदगी
इस अवसर पर विधायक राजेंद्र भांबू,
जिला संयोजक वीरपाल सिंह शेखावत,
जिला प्रमुख ,
पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़,
तथा कई अधिकारी, कर्मचारी और शहरवासी उपस्थित रहे।
यातायात व राष्ट्रभक्ति का संगम
कार्यक्रम ने न केवल वंदे मातरम@150 की भावना को सशक्त किया, बल्कि सड़क सुरक्षा, स्वच्छता और अनुशासन का भी प्रेरणादायक संदेश दिया।
रैली में सैकड़ों युवाओं, महिलाओं और विद्यार्थियों ने भाग लेकर देशभक्ति का उत्साह प्रदर्शित किया।