Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

वार्षिकोत्सव पर प्रतिभावान छात्राओं का किया सम्मान

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में

सूरजगढ़(के के गाँधी) कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव व प्रतिभावान छात्राओं व भामाशाहों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएमसी अध्यक्ष सज्जन अग्रवाल थे। विशिष्ट अतिथि एसडीएम अभिलाषा पुनिया, सीबीईओ जयभगवान, पार्षद राकेश नांदवाला थे अध्यक्षता प्राचार्य सुमन वर्मा ने की। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की 175 प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया गया इसके साथ ही विद्यालय विकास में सहयोग करने वाले भामाशाह विनोद चौधरी व बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर पूर्व बीईओ बलबीर ठोलिया, प्राचार्य डा.रवि शर्मा, संतोष कुमावत, ओमप्रकाश कौशिक, विनोद खेतान सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल अनमोल ने किया।