उदयपुरवाटी।कैलाश बबेरवाल ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के धोलाखेड़ा गांव में स्थित सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में मंगलवार को तेजा दशमी के अवसर पर विशाल मेला एवं भंडारा आयोजित हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और कलश यात्रा
मेले की पूर्व संध्या पर गजेन्द्र अजमेरा एंड पार्टी ने भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया। सोमवार को मंदिर परिसर में हवन किया गया और रात में भजन संध्या हुई। मंगलवार सुबह 10 बजे से तेजाजी मंदिर से ठाकूरजी मंदिर तक 11 डीजे के साथ हजारों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के बाद बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।
प्रतियोगिताएं और सम्मान समारोह
मेला समिति द्वारा ऊंट-घोड़ी नृत्य, बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता, टैक्टर स्टंट और डीजे सहित कई आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि और संदेश
सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने युवाओं को नशा छोड़कर तेजाजी महाराज के आदर्शों पर चलने की सलाह दी। उन्होंने तेजाजी द्वारा गायों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने का उल्लेख किया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
पूर्व सांसद संतोष अहलावत, भाजपा जिलाध्यक्ष , पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, भाजयूमों जिलाध्यक्ष जयसिंह माठ, प्रधान माया गुर्जर, जिपंस अजय भालोठिया समेत कई समाजसेवी, शिक्षाविद, और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन
इस भव्य कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि हरिश हिंदुस्तानी ने किया, जिन्होंने कार्यक्रम को उल्लासपूर्ण और मनोरंजक बनाया।