Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में अनुपयोगी सरकारी वाहनों की नीलामी 29 को

Unused police vehicles to be auctioned in Jhunjhunu on October 29

पुलिस लाइन झुंझुनूं में 6 चौपहिया और 9 दुपहिया होंगे नीलाम

झुंझुनूं, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (आईपीएस) के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन, झुंझुनूं में नकारा व अनुपयोगी सरकारी वाहनों की सार्वजनिक नीलामी का आयोजन किया जा रहा है।

29 अक्टूबर को होगी नीलामी

यह नीलामी दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे आयोजित की जाएगी।
नीलामी स्थल: रिजर्व पुलिस लाइन, झुंझुनूं

इसमें 6 चौपहिया और 9 दुपहिया अनुपयोगी वाहन सक्षम समिति की उपस्थिति में नीलाम किए जाएंगे।

पंजीकृत फर्म/व्यक्ति ही ले सकेंगे भाग

जीएसटी में पंजीकृत फर्मों/व्यक्तियों को ही नीलामी में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
इसके लिए वे किसी भी कार्यदिवस को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाहन सूची और शर्तें देख सकते हैं।

वाहन निरीक्षण की सुविधा

वाहनों का निरीक्षण भी रिजर्व पुलिस लाइन, झुंझुनूं में संबंधित प्रभारी की उपस्थिति में किया जा सकता है।

इस पारदर्शी प्रक्रिया का उद्देश्य अनुपयोगी संसाधनों का सही उपयोग सुनिश्चित करना है,” – पुलिस विभाग सूत्र


मुख्य बिंदु एक नजर में:

  • स्थान: रिजर्व पुलिस लाइन, झुंझुनूं
  • तारीख व समय: 29 अक्टूबर 2025, सुबह 11:00 बजे
  • वाहनों की संख्या: 6 चौपहिया व 9 दुपहिया
  • योग्यता: जीएसटी पंजीकृत फर्म/व्यक्ति
  • सूचना: शर्तें व सूची कार्यालय में उपलब्ध