झुंझुनूं पुलिस का नोटिस: जप्त वाहनों की नीलामी की तैयारी
पुलिस थानों में लंबे समय से खड़े हैं वाहन
झुंझुनूं, जिले के विभिन्न थानों में वर्षों से जप्त कर रखे गए संदिग्ध वाहनों को लेकर अब नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से धारा 38 पुलिस एक्ट के तहत नोटिस जारी किया गया है।
वाहन वारिसान सामने नहीं आए
थाना कोतवाली में जप्त 1 कार और पचेरी कलां थाने में 14 दोपहिया वाहन वर्षों से खड़े हैं, जिनके मालिकों का अब तक कोई दावेदार सामने नहीं आया है। पुलिस द्वारा सभी संभावित प्रयासों के बाद भी कोई वारिस नहीं मिला।
एक माह की अंतिम मोहलत
जिला पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति इन वाहनों पर अपना हक जताना चाहता है, तो उसे एक माह के भीतर संबंधित थाने या एसपी ऑफिस में हाजिर होकर साक्ष्य सहित दावा करना होगा। निर्धारित अवधि के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
जप्त वाहनों की सूची
- थाना कोतवाली:
- मारुति कार RJ 13 C 4621
- थाना पचेरी कलां (14 वाहन):
- RJ 02 SH 1288
- DL 4 SA 0901
- HR 35 H 527
- RJ 18 M 7526
- DL 7 SR 1179
- RJ 18 IM 2184
- व अन्य 8 बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलें