Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

विहिप प्रान्त कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष सैनी पहुँचे दादुद्वारा बगड़

विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष सैनी ने जिला मंत्री सीएम भार्गव के साथ  दादु द्वारा बगड़ पहुँच कर झुन्झुनू जिले से विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य महामंडलेश्वर अर्जुनदासजी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महाराजजी ने आश्रम के 250 वर्ष के इतिहास के बारे में बताकर अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद दिया। ततपश्चात सुभाष सैनी ने महाराजजी व जिला मंत्री भार्गव से जिले में विहिप की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर समरसभारत के निर्माण में सहभागिता निभाने का आग्रह किया व प्रान्त में विहिप द्वारा हिन्दू समाज के जागरण हेतु किये जारहे कार्यक्रमो के बारे में जानकारी दी।