गाय को लेकर मंड्रेला में उत्पन्न हुआ विवाद
झुंझुनूं, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) झुंझुनूं द्वारा मंड्रेला थाना क्षेत्र की एक गाय को लेकर उत्पन्न विवाद पर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख योगेन्द्र कुण्डलवाल और जिला मंत्री जयराज जांगिड़ के नेतृत्व में दिया गया।
क्या है मामला ?
ज्ञापन में बताया गया कि मंड्रेला निवासी रामसिंह की एक गाय लंपी रोग से ग्रसित थी और 8-9 दिन पूर्व लापता हो गई थी, लेकिन हाल ही में वह स्वतः वापस घर लौट आई। आरोप है कि मंड्रेला पुलिस ने बिना उचित जांच के गाय को अन्य समुदाय के लोगों को सौंप दिया और रामसिंह को 151 में पाबंद कर प्रताड़ित किया गया।
पुलिस पर भेदभाव का आरोप
विहिप पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि मंड्रेला पुलिस ने मामले में निष्पक्षता नहीं बरती और रामसिंह को ही दोषी बनाकर मुकदमा दर्ज कर दिया। इस विषय पर एसपी झुंझुनूं को ज्ञापन सौंपते हुए न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग की गई।
एसपी ने दिया जांच का भरोसा
एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंड्रेला थाना प्रभारी से फोन पर बात की और निष्पक्ष जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की सही जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में ये रहे शामिल
ज्ञापन सौंपने वालों में बजरंग दल जिला संयोजक सुशील प्रजापति, पार्षद अशोक प्रजापति, ख्यालीराम गुरी, अशोक सैनी, रोहन सैनी, रामसिंह, ओमप्रकाश, वासुदेव, श्रवण, सांवरमल, संजय सहित कई विहिप कार्यकर्ता शामिल रहे।