Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 8 को आएंगे किठाना

जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि

झुंझुनूं, उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 8 को किठाना आएंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि वे 8 को हेलीकॉप्टर से सुबह 9 बजे किठाना पहुचेंगे। इसके बाद वे बालाजी मंदिर जोड़िया जाएंगे, यहाँ दर्शन करने के बाद वे अपने निजी निवास पर जाएंगे। धनकड़ इसके बाद ठाकुर जी के मंदिर जाएंगे। यात्रा के दौरान वे किठाना के रा. उ.मा. वि. व अन्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे 11.30 बजे से किठाना से सालासर के लिए रवाना होंगे।