Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उप राष्ट्रपति कल आएंगे पिलानी, बिट्स में आयोजित समारोह में लेंगे भाग

झुंझुनूं, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धर्मपत्नी के साथ 27 सितम्बर को एक दिवसीय यात्रा पर झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे मे आएंगे। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने बताया कि माननीय उप राष्ट्रपति बुधवार को सुबह 7 बजे दिल्ली से रवाना होकर 7.55 बजे पिलानी के बिट्स हैलीपेड पर आएंगे। इसके बाद वे बिट्स पिलानी कैम्पस में आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद सुबह 9.30 बजे हैलीपेड से बीकानेर के लिए रवाना होंगे।