Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय गैंग, बिजली लाइन तार चोरी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश

सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

ठेका कंपनी पर पुलिस की संदिग्ध नजर, चोरियां हुई अनेक मामले दर्ज कराए बहुत कम

झुंझुनू, एसपी मृदुल कच्छावा की पुलिस टीम ने आज बिजली के तार चुराने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। धनुरी पुलिस और DST टीम ने मिलकर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के मृदुल कच्छावा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बिसाऊ और धनुरी थाने में कई मामले कंपनी की ओर से बिजली चोरी के मामले दर्ज कराए गए थे जिसको लेकर धनूरी थाना अधिकारी मुकेश कुमार जांच की और सफलता मिली। गैंग में सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि भी शामिल है।सूरतगढ़ टीआर लाइन से लाखों रुपए के करीब 10 लाख रूपये के बिजली तार चोरी किये है। कालेरा का बास का संरपच प्रतिनिधि अनिल उर्फ प्रमोद गैंग में मुख्य है जो इन बदमाशों को गाइड करता था।बिसाऊ के ढीलसर ग्राम पंचायत का सरपंच रोहिताश इसमें पूरा सहयोग कर रहा था। वही चूरू के हमीरवास चुरु का सोनू धाणक,दूधवाखारा का ओमप्रकाश और पिलानी थाने के झेरली का संदीप और दिनेश उर्फ मोटिया प्रकरण में गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में संदीप पर दो दर्जन से ज्यादा विभिन्न थानों में मामले दर्ज है तो वहीं सोनू पर 10 मामले दर्ज है। आंकड़ा चोरी का और भी बढ़ सकता है कंपनी की ओर से बहुत कम मामले दर्ज कराए गए हैं जबकि आरोपियों ने कई चोरियों को कबूला है। वही गिरफ्तार आरोपियों से माल बेचने और अन्य आरोपियों की भी सम्मिलित होने की जांच की जा रही है।