Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), परेशानी, विशेष

Video : ग्राउंड रिपोर्टिंग : एक न. रोड़ पर मौत का नाला, गंदगी की भरमार, जिम्मेदार बने धृतराष्ट्र

झुंझुनू शहर की 1 न. रोड़ की पीड़ा बना गंदगी से अटा पड़ा मौत का नाला

बरसात में बन जाता है यह मौत का नाला

सड़क किनारे दुकान चलाने वाले दुकानदार भी होने लगे हैं अब शर्मसार

5 -6 फुट चौड़ा खुला पड़ा है नाला, गंदगी की भरमार, जिम्मेदार बने धृतराष्ट्र – रोज गुजरते है इधर से

झुंझुनू शहर के रोड नंबर 1 पर पोस्ट ऑफिस के सामने से गुजरता है यह नाला

दुकानो से दूर हट कर सड़क की तरफ बनाया गया है नाला

नाले के आगे खड़े होते हैं दुपहिया वाहन और उनके आगे पार्किंग होती है कारें जिसके चलते मुश्किल से 10 फुट चौड़ी ही सड़क आवागमन के लिए निकल पाती है

प्रशासन से सुधर नहीं रही है एक न. रोड की दशा ऐसे में 2 नंबर को अतिक्रमण रहित करना दूर की कौड़ी