Video – झुंझुनू एसपी ने दिया ज्वैलर पर फायरिंग और आरोपी द्वारा आत्महत्या करने का पूरा ब्यौरा, क्यों बुलाया गया ड्रोन

झुंझुनू एसपी श्याम सिंह ने आज प्रेस वार्ता में दी पूरी जानकारी

घटना के एक आरोपी धर्मेंद्र उर्फ मोटिया को कर लिया गया था गिरफ्तार

वहीं दूसरे आरोपी प्रदीप उर्फ कालिया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद के देसी कट्टे से मारी गोली

मेहड़ा थाना क्षेत्र के गांव नालपुर व डाडा फतेहपुरा की पहाड़ियों में दोनों आरोपियों की तलाश हेतु रातभर चलाया था सर्च ऑपरेशन

पूरी कार्रवाई में अमित ओला कांस्टेबल पचेरी थाना, अमित कांस्टेबल पुलिस थाना पचेरी, कर्मपाल कांस्टेबल थाना मेहाड़ा का रहा विशेष योगदान