Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू में आज फिर करंट की भेंट चढ़ गया 10 साल का मासूम, सरकारी स्कूल में करंट

सोनासर के सरकारी स्कूल में करंट लगने से हुई कार्तिक की मौत

झुंझुनू, झुंझुनू जिले में करंट लगने से होने वाले हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले के सोनासर गांव के सरकारी स्कूल में करंट लगने से 10 साल के कार्तिक की मौत का मामला सामने आया है। बता दें कि कार्तिक खेतड़ी का रहने वाला है और अपने ननिहाल सोनासर गांव में आया हुआ था। कार्तिक के मामा संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे बच्चे का एडमिशन सरकारी स्कूल में करवाने के लिए गए थे कार्तिक भी साथ गया था और मुझे स्कूल के बच्चों के द्वारा जानकारी मिली कि कार्तिक को करंट लग गया है। स्कूल के स्टाफ द्वारा हमें किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई। जब हम स्कूल पहुंचे तो हमें बताया गया कि बच्चों को झुंझुनू बीडीके अस्पताल में ले जाया गया है और यहां पर आने पर पता चला कि बच्चा की मौत तो पहले ही हो चुकी थी। जानकारी देते हुए कार्तिक के मामा का गला पूरी तरह से भर आया और उन्होंने कहा कि स्कूल के स्टाफ ने हमें बताया कि बच्चा मोटर के पास पानी पीने के लिए गया था जहां पर उसको करंट लग गया। लेकिन मोटर के पास में न तो कोई नल है ना किसी प्रकार का पानी। साथ ही मोटर को चलाए हुए भी डेढ़ साल होने की जानकारी सामने आ रही है। वही बीडीके अस्पताल मैं पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

एएसआई संत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी 10 साल का बच्चा है उसके करंट लग गया है और उसको बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामा ने रिपोर्ट दी है जिस पर कार्रवाई चल रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि करंट लगने का क्या कारण है यह तो जांच का विषय है। ऐसे मामलों में लोगों की बातें सामने आती है कि मौत इंसान को कहीं भी खींच कर ले जाती है या फिर हादसों पर ऊपर वाले की मर्जी होती है। यह सभी बातें कहकर अपन लोग जिम्मेदारी से नहीं बच सकते। सरकारी स्कूल में जो हादसा हुआ है परिजनों के आरोपो की माने तो सीधे-सीधे यह स्टाफ की लापरवाही से जुड़ा हुआ मामला है। स्कूल के परिसर में ज्यादातर बच्चे ही रहते हैं ऐसी स्थिति में यहां पर बिजली की लापरवाही होना छोटी बात नहीं है जिसकी जांच की जाकर कार्रवाई करने की भी आवश्यकता है। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दे की झुंझुनू शहर में हाल ही में पंचदेव मंदिर पर एक युवक की भी करंट की चपेट में आने से जान चली गई थी और कल ही झुंझुनू शहर के एक नंबर रोड पर करंट लगने से एक गधे की भी मौत हो गई थी दोनों ही मामलों में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने संघर्ष कर लोगों को न्याय दिलाया था वहीं आए दिन जिले के अलग-अलग स्थानो से लापरवाही के करंट से लोगों की जान जाने की खबरें लगातार सामने आ रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू