Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू में कैफे पर कार्रवाई में 13 गिरफ्तार, इतने मिले और यह हुई पूरी कार्रवाई

एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में पुलिस ने की 7 कैफे पर कार्रवाई

युवतियों को समझाइश के बाद पुलिस ने छोड़ा

झुंझुनू, झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में एक बार फिर से शहर के कैफे पर पुलिस की गाज गिरी। आज झुंझुनू शहर में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त कैफे पर पुलिस की कार्रवाई हुई जिसमे प्रशिक्षु आरपीएस कृष्ण राज जांगिड़ के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमों ने मंडावा मोड़ पर दबिश देकर सात केफे पर एक साथ कार्रवाई की है। पुलिस ने दो दर्जन युवक-युवतियों को मौके से पकड़ा । युवतियों को समझाइश के बाद छोड़ दिया गया। वही आरोपी 13 युवकों को पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार किया है। कारवाई की भनक लगते ही के कैफे संचालक मौके से फरार हो गए। प्रशिक्षु आरपीएस कृष्ण राज जागीड़ ने बताया कि कई दिनों से पुलिस के पास शिक्षण संस्थाओं के आसपास खुले कैफे की संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने की सूचना आ रही थी इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर यह कार्यवाही की है। वही इस कार्रवाई में कुछ कैफे संचालक पहले भी पकड़े जा चुके हैं। ऐसे में पुलिस की कैफे संचालकों पर भी कार्रवाई होगी। फिलहाल आरोपी युवकों के नाम पते नोट किए गए हैं और उन्हें शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है।