Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – फिल्मी स्क्रिप्ट सी रचकर फरार हुई 13 दिन की दुल्हन

13 दिन की दुल्हन नयना आभूषण और नगदी लेकर हुई फरार

मां की बीमारी का बहाना बनाकर दुल्हन हुई फरार

शादी के नाम पर 3 लाख और जेवरात हड़पने का आरोप

झुंझुनू, शेखावाटी क्षेत्र में लुटेरी दुल्हनों के समाचार सामने आने की बात अब आम हो चली है लेकिन 13 दिन की इस दुल्हन ने अपने पति के साथ पूरे ससुराल पक्ष को पूरे फिल्मी तरीके से बेवकूफ बना कर फरार हो गई। फरार होने की पटकथा भी इतनी सफाई से रची कि किसी को शक भी नहीं हुआ। जब पीड़ित को पता लगा तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दुल्हन के साथ दूल्हे का पूरा ससुराल ही गयाब हो गया। हम बात कर रहे है झुंझुनू जिले के बिसाऊ थानाक्षेत्र के टाई के मामले की जिसमे शादी के 13 दिन बाद दुल्हन आभूषण लेकर फरार हो गई ।टाई निवासी विकास पुत्र जगदीश भार्गव की शादी 24 मार्च को हिसार कोर्ट में हिसार निवासी नयना पुत्री सौरभ उपाध्याय के साथ हुई थी। बिचौलिए ने शादी की एवज मे तीन लाख रुपए ले लिए। इसके बाद दुल्हा दुल्हन नयना को लेकर अपने घर आ गया। कुछ दिन बाद बिचोलिए जितेंद्र ने बताया कि नयना की मां बीमार है। उसे एक बार मां से मिलवाने के लिए उसके घर छोड़कर आना होगा। तब वह उसके विश्वास में आकर 6 अप्रैल को नयना को छोड़ आया। कुछ दिन बाद जब वह नयना को लेने गया तो वहां पर न जितेंद्र मिला और न ही नयना मिली। उसे शक हुआ और उसने घर आकर पता किया तो घर से सारे जेवरात और डेढ़ लाख रुपए गायब मिले। पीड़ित युवक ने बिसाऊ थाने मे दोनो आरोपियो के खिलाफ शादी करवाने के नाम पर तीन लाख रुपए हड़प लेने और डेढ़ लाख व जेवर ले जाने का मामला दर्ज कराया है।